Delhi Pollution After Diwali: कई जगह AQI हुआ 400 पारपटाख़े, पराली और प्रदूषण सांस लेना हो रहा दूभर

  • 13:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Delhi AQI After Diwali: दिवाली की रात पटाखों के धुएं ने राजधानी दिल्ली की हवा को जहर बना दिया। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का आसमान धुएं और धुंध से भर गया। कई इलाकों में Air Quality Index (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। पुसा में AQI 999, जबकि आनंद विहार, अशोक विहार और वज़ीरपुर में 400 से ऊपर दर्ज किया गया।

संबंधित वीडियो