सवाल इंडिया का: 'कैप्टन' के सामने टिक पाएंगे 'गुरु'?

पंजाब कांग्रेस (punjab congress) की कलह फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. अंसंतुष्‍ट विधायकों की नाराजगी का सामना कर रहे मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पार्टी आलाकमान की कमेटी में हाज़िरी लगाने दिल्ली आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के तीन निलंबित विधायक भी कैप्टन के साथ हैं. इन तीनों को कांग्रेस में शामिल कराके शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 'कैप्टन' के सामने टिक पाएंगे 'गुरु'?

संबंधित वीडियो