सवाल इंडिया का : कीव और खार्किव में भारी बमबारी, यूक्रेन और रूस युद्ध का सातवां दिन
प्रकाशित: मार्च 02, 2022 04:00 PM IST | अवधि: 15:15
Share
आज यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध का सातवां दिन है. इस बीच खार्किव में रूसी सेना का हमला तेज हो गया है. यहां का सिटी स्केवयर तबाह हो चुका है. यूक्रेन का कहना है कि खार्किव में अस्पताल पर हमला हुआ है. खार्किव में टीवी टावर पर हमला हुआ है.