सवाल इंडिया का: बंगाल, बड़े बाबू पर बड़ा सवाल

बंगाल के चुनाव तो कब के हो गए, नतीजा भी आ गया, ममता बनर्जी की कुर्सी बरकरार भी है, लेकिन दो खाली कुर्सियों ने एक नया सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. यास तूफान को लेकर समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री इंतजार करते रहे लेकिन ममता नहीं आईं. अब दोनों तरफ से अपमान का आरोप लग रहा है. अहम यह है कि यह लड़ाई नई नहीं है, पुरानी है.ममता-मोदी में फिर क्यों छिड़ा है घमासान?

संबंधित वीडियो