Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को 10 दिन बीत चुके हैं। लेकिन इंसाफ अभी बाकी है। प्रधानमंत्री कड़े एक्शन की बात कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुन चुनकर मारने की बात की है। आज यूपी में एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का ट्रायल भी किया गया है। हिंदुस्तान के रुख को देखते हुए पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी सेना पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपना खौफ छिपा रही है। लाहौर से लेकर कराची तक तैयारियां की जा रही हैं।