Election Results 2019: मुख्यमंत्री पद के सवाल पर संजय राउत ने कहा, गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा, सरकार भी साथ में चलाएंगे

  • 3:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी शिवसेना गठबंधन ने भले ही 288 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों को पार कर लिया हो लेकिन जो समीकरण बने हैं वह बीजेपी के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना, मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बड़ा कदम उठा सकती है. ऐसे में संजय राउत ने सभी कयासों पर फिलहाल विराम लगाते हुए कहा कि हमने चुनाव गठबंधन में लड़ा और अब सरकार भी साथ चलाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष ने भी शानदार टक्कर देते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब हमने लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था उस वक्त हम हम 50-50 फॉर्मूले पर सहमत हुए थे. यह स्थिति अभी बनी हुई है, अगले 24 घंटें में सभी चीजें साफ हो जाएंगी. शिवसेना प्रमुख खुद प्रेस कांफ्रेंस कर सभी बातें सबके सामने रखेंगे.

संबंधित वीडियो