Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10

  • 18:48
  • प्रकाशित: जनवरी 09, 2025

Sambhal Violence: यूपी के संभल में साल 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की फाइल एक बार फिर खुलने जा रही हैं। संभल ज़िला प्रशासन अगले एक हफ़्ते में दंगों से जुड़ी जानकारी शासन को मुहैया कराएगा। ये जानकारी बीजेपी एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा की विधान परिषद में की गई मांग के आधार पर शासन ने मंगाई है। हालांकि इस पहल को जांच ना कहकर प्रशासन राज्य सरकार को जानकारी देने की क़वायद बता रहा है। 

संबंधित वीडियो