#SalutingTheCovidHeroes मुश्किल समय में सकारात्मकता लाने का अभियान: गौरव जैन

  • 4:05
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2021
Reckitt के दक्षिण एशिया के एसवीपी गौरव जैन ने कहा कि #SalutingTheCovidHeroes मुश्किल समय में सकारात्मकता लाने का अभियान है. उन्होंने डेटॉल अभियान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि रेकिट डेटॉल डेटॉल पैक पर उन लोगों के काम को प्रदर्शित कर रहा है जिन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान कुछ असाधारण काम किया है. इस अभियान से उन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो