मालेगांव बम धमाका मामले में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह सोमवार को मुंबई में कोर्ट के समक्ष पेश हुईं. कोर्ट ने रोज पेशी से छूट देते हुए उन्हें आगाह किया कि जब भी बुलाया जाए वे जरूर आए. 2008 के इस मामले में छह लोगों की मौत हुई थी, लेकिन अभी तक 143 गवाहों की ही पेशी हुई है. पुणे से चलकर हर पेशी में मुंबई आने वाले आरोपी समीर कुलकर्णी का कहना है कि इतनी देरी उनके साथ अन्याय है. 12 साल बाद भी इंसाफ का इंतजार है.