Malegaon Blast Case: मालेगांव धमाके मामले में बरी होने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल पहुंचीं, जहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा ने एक बड़ा और विवादित बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आतंकवाद का धर्म हरा होता है और हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।" उन्होंने 'हिंदू आतंकवाद' शब्द को कांग्रेस की एक बड़ी साजिश करार दिया।