लखनऊ में नागरिकता कानून का विरोध करने पर गिरफ्तार की गईं सामाजिक कार्यकर्ता और रंगकर्मी सदफ जाफर ने पुलिस की बर्बरता की दास्तां साझा की. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि पुलिस ने उनके साथ किस तरह मारपीट की. सदफ ने कहा कि उनका विरोध शांतिपूर्ण था बावजूद इसके पुलिस ने उन पर और उनके साथियों पर लाठियां बरसाईं. इस दौरान कई लोगों के सिर भी फट गए. सदफ फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.