भारतीय वायुसेना ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात कर दिया गया है. यह अब पूरी तरह से ऑपरेशनल भी हो गया है. यह सिस्टम रूस से खरीदा गया है. फिलहाल भारत को तीन स्क्वाड्रन मिल चुके हैं और बाकी के दो स्क्वाड्रन एक साल के भीतर मिल जाएंगे. यह 600 किलोमीटर दूर टारगेट को डिटेक्ट करता है और 400 किलोमीटर पर आते ही डिस्ट्रॉय कर देता है. ये एक साथ 32 मिसाइल फायर करता है. साथ ही 100 टारगेट की एक साथ पहचान करता है.