यूक्रेन से लगातार भारतीयों को लगातार देश वापस लाया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया है और यह अब अपने आखिरी चरण में पहुंच रहा है. अब भी सुमी शहर में सैंकड़ों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. सुमी में फंसे एक छात्र शुभम ने एनडीटीवी से बातचीत की है और बताया कि उन्हें रूस के रास्ते निकाला जाएगा.