रूस- यूक्रेन हमले का आज आठवां दिन है और हर बढ़ते दिन के साथ रूस अपने हमले तेज कर रहा है. रिहाइशी इलाके भी अब हमले की जद में आ रहे हैं. हमारी सहयोगी कादंबिनी शर्मा पोलैंड और यूक्रेन की सीमा पर हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से छात्र अब भी यूक्रेन में हैं. कई छात्रों ने बताया कि वे करीब 70 किमी चलकर बॉर्डर पर पहुंचे हैं. पहुंचे. साथ ही कई छात्रों ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई है.