Russia Ukraine War Updates: फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष को 1,000 दिन पूरे हो गए हैं. रूसी हमले में यूक्रेन का ओडेसा शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इस शहर में हर जगह तबाही का मंजर है. यहां रहने वाले लोग खौफ में हैं. जैसे ही यहां सायरन की आवाज बजती है, लोग बंकरों के अंदर घुस जाते हैं. NDTV की टीम ओडेसा पहुंचकर वहां कैसे हालात हैं, ये आप तक पहुंचा रही है. यहां रिपोर्टिंग करने के दौरान अचानक से सायरन बज गया. सायरन की आवाज सुनते ही सभी लोग बंकर के अंदर भागने लगे.