अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने वादे से बड़ा U-टर्न ले लिया है। 24 घंटे में जंग खत्म करने का दावा करने वाले ट्रंप अब मध्यस्थ की भूमिका नहीं निभाएंगे, बल्कि चाहते हैं कि पहले पुतिन और ज़ेलेंस्की खुद मिलें। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अमेरिका सिर्फ एक 'दर्शक' बनकर देखेगा और किसी भी हालत में अपनी सेना यूक्रेन नहीं भेजेगा, जिससे इस महायुद्ध के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।