रविवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. 600 से ज़्यादा ड्रोन और मिसाइलों से कीव समेत कई शहर दहल उठे. इस हमले के बाद NATO देश पोलैंड ने अपने फाइटर जेट्स उड़ा दिए. इस वीडियो में हम समझेंगे: रूस के इस विशाल हमले के पीछे की असली वजह क्या है? कैसे Donald Trump और Zelensky की 90 बिलियन डॉलर की 'मेगाडील' युद्ध का रुख बदल सकती है? NATO अब क्या बड़ा कदम उठाने वाला है? यूक्रेन कैसे रूस के ही पैसों से पलटवार करने की तैयारी में है? देखिए पूरी रिपोर्ट आसान भाषा में.