Russia Ukraine War: रूसी हवाई हमले में पांच लोग घायल- यूक्रेन | Zelenskyy | Putin | Trump|Kash Patel

  • 2:48
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

Russia Ukraine War: यूक्रेनी ने दावा किया है कि खार्किव में रूसी हवाई हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए, स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ज़ोलोचिव जिले में सड़क पर हवाई हमला हुआ. हमले में कई बिल्डिंग्स और रिहायशी इलाके ध्वस्त हो गए. Kash Patel Video: काश पटेल ने गीता पर हाथ रखकर ली शपथकाश पटेल ने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन में एक शपथ समारोह के दौरान एफबीआई निदेशक पद की शपथ ली. इस अवसर पर उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रखकर यह शपथ ली और देश की सबसे प्रमुख संघीय जांच एजेंसी की कमान संभाली.

संबंधित वीडियो