रूस-यूक्रेन युद्ध : खंडहर बना यूक्रेन का बोरोदयंका शहर, कदम-कदम पर दिखते हैं युद्ध के निशान

  • 7:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022
यूक्रेन का बोरोदयंका शहर रूस के हमले में बुरी तरह से तबाह हो गया है. रूसी हमले में बोरोदयंका में कई लोगों की मौत हुई है और हर जगह पर यहां पर तबाही का मंजर है. यह शहर कई दिनों तक रूसी सेना के कब्‍जे में रहा. यहां की ज्‍यादातर आबादी विस्‍थापित हो चुकी है. बोरोदयंका में हर तरफ तबाही है. हमारे सहयोगी उमाशंकर सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट: 

संबंधित वीडियो