हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक मामला आया, जिसमें एक महिला को ही रेप का आरोपी बना दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हैरानी जताई कि क्या किसी महिला को रेप का आरोपी बनाया जा सकता है. पंजाब की 61 साल की महिला ने दावा किया कि उसे रेप केस में फंसाया गया है. उसके मुताबिक उसके बेटे के खिलाफ रेप का झूठा मामला दर्ज किया गया. इसमें उसको भी आरोपी बनाया गया बाकी सब धाराएं जमानती हैं लेकिन रेप की धारा की वजह से उसकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई. सुप्रीम ने कहा हमारे अनुसार केवल पुरुषों पर ही रेप का आरोप लगाया जा सकता है. अदालत ने महिला की याचिका पर नोटिस जारी किया.