असम में चीन-पाकिस्तान अवैध घुसपैठ को लेकर भारतीय सेना प्रमुख के बयान को लेकर हंगमा मचा है. आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दो बातें कहीं,
असम में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है जिसमें चीन और पाकिस्तान का हाथ है यानी वहां प्रॉक्सी वॉर या छद्म युद्ध छेड़ रहा है पाकिस्तान और चीन.
दूसरी बात जो इन्होंने कही कि मुसलमानों के मुद्दो का बात करने वाली पार्टी AIUDF तेजी से उभरी है. समझा जा रहा है कि सेना प्रमुख AIUDF के उभार और बांग्लादेशियों की घुसपैठ को एक दूसरे से जोड़ रहे हैं. इस पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. AMIMIM के चीफ असदउद्दीन ओवैसी भड़के और कहा सियासी दलों पर टिपण्णी आपका काम नहीं. कांग्रेस का कहना है ओवैसी बेवजह बयान देते हैं. वैसे कांग्रेस और बीजेपी इस पर अब एक सुर में बयान दे रही है कि सेना पर बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.