रोनाल्डिन्हो ने दुर्गा पूजा उत्सव में मचाई धूम, कोलकाता के फुटबॉल फैंस पर चलाया जादू | Read

  • 1:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023
अपनी मुस्कान के साथ, 'सांबा जादूगर' रोनाल्डिन्हो ने कोलकाता के फुटबॉल के दीवाने लोगों पर जादू कर दिया. कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत के साथ उनका दो दिवसीय यात्रा पर शहर में आगमन हुआ. इस क्षेत्र के सबसे भव्य त्योहार दुर्गा पूजा की पारंपरिक रूप से महालया के बाद छठे दिन (षष्ठी) को शुरुआत होती है, लेकिन यह दूसरे ही दिन पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ शुरू हो गया. रोनाल्डिन्हो ने इस मौके पर कैज़ुअल शॉर्ट्स, एक ढीली नेवी ब्लू टी-शर्ट पहन ऱखी थी और उसके ऊपर अपनी सिग्नेचर स्नैपबैक कैप पहनी थी.

संबंधित वीडियो