Lionel Messi India Tour: सिर्फ 12 मिनट दिखे मेसी..Kolkata Stadium में भड़क उठे मेसी के फैंस

  • 8:44
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2025

Lionel Messi Arrives In Kolkata: स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला है. जिससे वह नाराज हैं. कुछ फैंस ने मैदान में तोड़ फोड़ भी मचाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले लियोनेल मेस्सी ने बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से खास मुलाकात भी की. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. #lionelmessi #indiatour #kolkata #stadium #fans #anger #goat #football #breakingnews

संबंधित वीडियो