Lionel Messi Angry Kolkata Fans: फुटबॉल के GOAT यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाईम कहे जाने वाले लियोनेल मेसी इन दिनों भारत में हैं...आज कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था..लेकिन स्टेडियम में जाते ही बवाल हो गया....लोग मेसी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे...लेकिन VIPs ने मेसी को घेरा हुआ था...लोग उनको देख नहीं पाए...और गुस्से में आ गए...तोड़ फोड़ मचाने लगे....स्टेडियम में बोतले फेंकने लगे...हालात बेकाबू होता देख मेसी को ग्राउंड से बाहर ले जाया गया....लोगों ने हाज़रों रुपये के टिकट खरीदे थे और इसी वजह से वो नाराज हो गए..