NDTV Khabar

जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द प्रतिबंध हटाए जाएंगे: रोहित कंसल

 Share

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से घाटी में लगातार सुरक्षा मुस्तैद है और हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं. आज जुमे की नमाज पढ़ी जानी है, ऐसे में खासतौर पर मुस्तैदी बरती जा रही है. कल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी श्रीनगर में हालात शांतिपूर्ण रहे. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तिरंगा फहराया. कश्मीर घाटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट और फोन सेवाओं को बंद किया गया है, वो अब भी जारी हैं. सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल लगातार मीडिया को हालात के बारे में जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि शांति के लिए लगाई गई पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है और सही वक्त आने पर छूट बढ़ाई जाएगी...



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com