डॉक्टर मुजम्मिल. फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में फिजिशन का काम करने वाले मुजम्मिल का चोला उतरा, तो हर कोई हैरान रह गया. फरीदाबाद के सीपी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर देश को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. जम्मू कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद और सहारनपुर से आतंक के इन डॉक्टरों को दबोचा गया. तीसरा फरार है. फरीदाबाद में यह ऑपरेशन 10 दिन पहले अंजाम दिया गया. गुरुवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया. जॉइंट टीम ने इस ऑपरेशन को कैसे अंजाम उनके पास से क्या बरामद हुआ, इसकी डीटेल में जानकारी दी गई. जानिए फरीदाबाद पुलिस ने क्या बताया.