क्लाइमेट चेंज के कारण पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को लेकर 16 बच्चों ने सरकारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज करवाई है. इन 16 बच्चों द्वारा दायर की गई पिटीशन में लिखा है कि दुनिया के 5 देशों तुर्की, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील ने जलवायु संकट को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाकर मानवाधिकारों का हनन किया है. जिन 16 बच्चों ने शिकायत की है उनमें ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के साथ उत्तराखंड की रिद्धिमा पांडे भी शामिल हैं. 11 साल की रिद्धिमा पर्यावरण एक्टिविस्ट की बेटी हैं. रिद्धिमा कहती हैं, “मैं एक बेहतर भविष्य चाहती हूं. मैं अपना भविष्य बचाना चाहती हूं. मैं सभी बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के सभी लोगों के भविष्य को बचाना चाहती हूं.