दिशा रवि (Disha Ravi arrest) को टूल किट (tool kit) मामले में 14 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. दिशा फ्राईडे फॉर फ्यूचर मुहिम से जुड़ी हैं. 3 फरवरी को ग्रेटा थनबर्ग एक ट्वीट करती हैं, जिसमें टूलकिट जुड़ी थी. 4 फरवरी को दिल्ली पुलिस संज्ञान लेते हुए टूल किट बनाने वालों पर केस दर्ज करती थी. टूल किट एक डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें किसी भी मुद्दे से जुड़ी सारी जानकारी होती है, ताकि अनजान शख्स भी इस टूल किट से जानकारी ले सकें. मेहर पांडेय का कहना है कि आपराधिक साजिश, वैमनस्यता फैलाना और राजद्रोह का आरोप है. दिशा का कहना है कि उसने सिर्फ दो लाइन टूलकिट की एडिट की थीं.