सुशांत मामले की जांच कर रही NCB की एक टीम आज रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची. इस दौरान उनके साथ मुंबई पुलिस भी नजर आई. मिली जानकारी के अनुसार, NCB की टीम ने उनके घर में समन सौंपा. जिसके बाद रिया करीब 11 बजे अपने घर से NCB दफ्तर के लिए निकलीं और 12 बजे वह NCB के दफ्तर पहुंच गईं. एनसीबी के अधिकारी रिया से पूछताछ कर रहे हैं.