दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज भारत की आन, बान और शान दिखाई देती. भारत का सैन्य शक्ति प्रदर्शन दुनिया देखगी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. इस दौरान 'वंदे मातरम' के 150 वर्षों के सफर से लेकर ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए भारतीय सेना के पराक्रम की झलक देखने को मिलेगी. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे. दिल्ली का मौसम आज साफ है, ऐसे में गणतंत्र दिवस की परेड का लोग आनंद उठा पाएंगे.