गुजरात एटीसए और एनसीबी ने मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारतीय नौसेना की मदद से पोरबंदर के पास से 700 किलो से ज़्यादा ड्रग्स पकड़ी है। यह अभियान क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े ड्रग बस्ट में से एक है। इस दौरान आठ ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह ऑपरेशन अरब सागर में चलाया गया था। भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली थी कि एक ईरानी नाव ड्रग्स लेकर भारत आ रही है। आईएमबीएल रडार ने इस नाव को भारतीय समुद्री सीमा में घुसते हुए देखा और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।