Sahar Sheikh Statement: महाराष्ट्र की सियासत में रंगों का खेल गरम है और सियासत सुलग उठी है ओवैसी की पार्टी के नेताओं के बयानों से. पहले AIMIM की कॉरपोरेटर सहर शेख ने चुनाव जीतकर कहा पूरे मुम्ब्रा को हरा कर देंगे…इसी कड़ी में अब दूसरा बयान भी आ गया है.