Mumbai Drugs Case: मुंबई के 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि, जिन्हें आमतौर पर 'ओरी' के नाम से जाना जाता है को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने समन भेजा. उन्हें 20 नवंबर की सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया. हालांकि ओरी ने मुम्बई पुलिस से समय की मांग की है. ओरी के वकील ने पुलिस को पत्र देकर कहा कि ओरी के उपलब्ध नही होने के नाते 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे. पुलिस उन्हें समय देने पर विचार कर रही है, अबतक दूसरा समन नही भेजा गया है.