रिया चक्रवर्ती से NCB दफ़्तर में लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ

  • 2:04
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2020
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना कर वापस अपने घर जाने में सफल रही. रिया चक्रवर्ती से सोमवार को तकरीबन 8 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान मामले में पहले से गिरफ्तार शॉविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा से रिया का आमना सामना करवाया गया_ रिया ने रविवार को पूछताछ में भी खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया था. सोमवार को भी वह अपने पुराने बयान पर कायम रही और खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की. हालांकि ड्रिंक्स और स्मोकिंग की बात कबूल की है. रिया का यही कहना है कि उसने जो भी किया सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया.

संबंधित वीडियो