रवीश कुमार का प्राइम टाइम : UAPA, NSA, PASA, NDPS, ये कानून हैं या फंसाने की बेड़ियां?

  • 34:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2021
अगर आप कुछ खास तरह की खबरों को निकाल कर उन्हें एक क्रम में रख कर देखेंगे, तो वह लकीर दिख जाएगी जिससे आपके नागरिक होने के अधिकार का दायरा, छोटा किया जा रहा है. इसे शिकंजा कसना कहते हैं. गर्दन तक हाथ पहुंच गया है, दबाया भी जा रहा है, रहमत इतनी है कि मारा नहीं जा रहा है.

संबंधित वीडियो