Renuka Swami Murder Case : Star Darshan की जिंदगी से पवित्रा को हटाने के चक्कर में दर्शन के हत्थे चढ़ा रेणुका स्वामी

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन (Kannada Superstar Darshan) के प्रशंसक की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक पवित्रा गौड़ा एक्टर की सिर्फ को-स्टार हैं, उनकी पत्नी नहीं. यह बात दर्शन के वकील अनिल बाबू ने शनिवार को कही.  पुलिस ने दर्शन, उनकी पार्टनर पवित्रा गौड़ा और 14 अन्य को इस हफ्ते के प्रारंभ में चित्रदुर्ग निवासी रेणुका स्वामी (33) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

संबंधित वीडियो