Renuka Swamy Murder Case: Actor Darshan ने Murder छुपाने के लिए, 40 Lakh दोस्त से लिया था कर्ज़

Renuka Swamy Murder Case: Renukaswami हत्याकांड की जांच से  जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है। पुलिस ने अदालत को बताया की दर्शन , पवित्रा और उसके साथियों ने न सिर्फ रेणुकस्वामी के साथ जानलेवा मारपीट की बल्कि रेणुकस्वामी का पर्स, सोने की अंगूठी , सोने की चेन और मोबाइल फोन भी चुरा लिया। राघवेंद्र चित्रदुर्गा में दर्शन फैंस क्लब का सर्वे सर्वा है। पुलिस ने अदालत को बताया कि दर्शन ने इस हत्याकांड को छुपाने, खुद को बचाने और सबूतों को मिटाने के लिए अपने एक दोस्त से 40 लाख का कर्ज लिया. पुलिस ने इसमें से तकरीबन  साढ़े 37 लाख रुपये  दर्शन के घर से बरामद कर लिए है. पुलिस का आरोप है कि Renukaswami हत्याकांड के आरोपी नंबर 2 सिने स्टार दर्शन, आरोपी नंबर 4 राघवेंद्र , नंबर 15 कार्तिक और आरोपी नंबर 16 केशव मूर्ति की अपराधिक पृष्ठभूमि है।