एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) और दर्शन थोगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) के 17 साथियों ने रेणुका स्वामी की हत्या की साजिश रची थी. 33 वर्षीय रेणुका स्वामी ने कथित तौर पर पवित्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे और इसके कुछ दिन बाद वह कर्नाटक के बेंगलुरु में मृत पाया गया था. पुलिस ने एनडीटीवी द्वारा देखी गई रिमांड कॉपी में इसकी जानकारी दी है. पुलिस का मानना है कि रेणुका स्वामी को डंडों से मारा गया था और फिर उसे बांध कर बिजली के झटके भी दिए गए थे. पुलिस का यह भी मानना है कि मामले के दूसरे आरोपी दर्शन ने इस जघन्य अपराध की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल चार लोगों को 50 लाख रुपये का भुगतान किया होगा, जिसमें रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से 200 किलोमीटर दूर बेंगलुरु लाने की भी व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही पुलिस का यह भी मानना है कि दर्शन ने प्रदोष (पवन का सहयोगी) को 30 लाख रुपये का भुगतान किया था. प्रदोष को अपहरण और हत्या के सभी पहलुओं को संभालने के साथ-साथ शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा निखिल और केशवमूर्ति को हत्या और शव को ठिकाने लगाने में उनकी भूमिका के लिए 5-5 लाख रुपये दिए गए थे.