नीट परीक्षा (NEE Exam) पर इस बार संसद से लेकर सड़क तक हंगामा देखने को मिला. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि ये मामला अदालत जा पहुंचा. अब इस मामले में NTA ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जवाब दाखिल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में NTA ने कहा कि पटना/हजारीबाग मामले में किसी भी ट्रंक में कोई प्रश्न पत्र गायब नहीं पाया गया. प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक अद्वितीय क्रमांक होता है और उसे एक विशेष उम्मीदवार को सौंपा जाता है. साथ ही बताया गया कि कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं मिला. एनटीए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कुछ भी प्रतिकूल नहीं बताया गया. कमांड सेंटर में सीसीटीवी कवरेज की लगातार निगरानी की गई. इसलिए कोई अप्रिय घटना या पेपर लीक होने का कोई संकेत नजर नहीं आया.