क्या दर्शन और Pavithra Gowda ने उनके रिश्ते पर सवाल उठाने वाले की हत्या की?

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक आम से रेणुकास्वामी की हत्या Karnataka Murder Case की आंच अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दो नामी चेहरों तक जा पहुंची है. ये बड़े नाम हैं एक्टर दर्शन (Darshan Thoogudeepa) और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda). एक्टर दर्शन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस को रेणुकास्वामी के मर्डर की भनक तब लगी, जब गली के आवारा कुत्ते शव को नाले से घसीट रहे थे. रेणुका के परिवार की शिकायत पर कामाक्षीपल्या पुलिस ने एक्टर दर्शन के खिलाफ 9 जून को मामला दर्ज किया था और अब उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. दर्शन (Kannada Actor Darshan) के अलावा 9 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मर्डर मिस्ट्री के तीन अहम किरदार हैं. पहला रेणुकास्वामी, दूसरा कन्नड एक्टर दर्शन, तीसरा किरदार हैं एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा. आखिर इन तीनों का इस हत्याकांड क्या कनेक्शन है, आपको बताते हैं.