Renuka Swamy Murder Case: कन्नड़ फ़िल्मों के अभिनेता Darshan Thoogudeepa के ख़िलाफ़ मिले पुख़्ता सबूत

दर्शन थूगुदीप और पवित्रा गौड़ा...कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. मामला है कर्नाटक में हुए एक गुमनाम से मर्डर का. मर्डर मिस्ट्री की आंच कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े नामों तक आ पहुंची है. पुलिस को शक है कि बेंगलुरु में रेणुका स्वामी की हत्या के पीछे सुपरस्टार दर्शन (Kannada Actor Darshan) का हाथ है.

 

संबंधित वीडियो