रेखा जरे (Rekha Jare) की हत्या की साजिश का आरोप अहमदनगर जिले के एक बड़े पत्रकार पर लगा है.बालासाहेब बोठे नाम का यह पत्रकार फरार बताया जा रहा है. जिले के एसपी मनोज पाटिल ने बताया, मामले में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें हत्या करने वाले भी हैं.