पंजाब एंड महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक (PMC बैंक) के ग्राहकों के बारे में सोचिए कि क्या उनका कुछ हो सकता है. मंगलवार को इस बैंक के खाताधारकों ने मुंबई के आज़ाद मैदान में प्रदर्शन किया. शुरू में जिन खाताधारकों की मौत हो गई है उन्हें मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. खाताधारकों ने रिज़र्व बैंक के साथ 19 मुद्दों पर बात की. रिज़र्व बैंक से पूछा कि हमारा पैसा सुरक्षित है या नहीं तो जवाब मिला कि सुरक्षित है. रिजर्व बैंक ने लिखित में कुछ नहीं दिया. रिज़र्व बैंक ने 25 से 27 अक्टूबर तक का समय मांगा तो खाताधारकों ने कहा कि 30 अक्टूबर तक का समय लीजिए मगर पैसा दीजिए. छह लोगों की मौत हुई है उनके लिए 25-25 लाख का मुआवज़ा मांगा है. खाताधारकों ने कहा कि 14 लाख खाताधारक दिवाली नहीं मनाएंगे. यहां पर यह भी विचार हुआ कि 14 लाख खाताधारक हैं और 40 से 500 लोगों के आने से आंदोलन कमज़ोर हो रहा है. सभी को आना होगा. 30 अक्टूबर को आज़ाद मैदान में फिर से एक सभा का एलान हुआ है. हमारे सहयोगी सुनील सिंह ने कुलदीप सिंह से बात की जिन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमज़ोर हो न, इस गाने का संगीत कुलदीप सिंह ने ही दिया है.