पश्चिमी राजस्थान के अकाल की ख़बर पर NDTV के रवीश रंजन शुक्‍ला को ENBA अवार्ड

  • 5:59
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2020
एनडीटीवी के विशेष संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला को पश्चिमी राजस्थान में पड़ रहे सूखे की बेहतरीन कवरेज करने के लिए ENBA 2019 में बेस्ट न्यूज़ कवरेज का पुरुस्कार मिला है. रवीश ने ये स्टोरी राजस्थान में चल रहे चुनाव के वक्त की थी. चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए पश्चिमी राजस्थान में पड़ रहा अकाल कोई मुद्दा नहीं था. इस खबर के जरिए रवीश रंजन ने ये बताया कि पश्चिमी राजस्थान के लोग इस अकाल से निपटने के लिए पशुओं को छोड़ रहे हैं और गांव से पलायन कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो