मनाली पर व्यास नदी ने कहर बरपाया है! पूरा पावर प्लांट उखाड़ गया और मनाली अंधेरे में डूब गया। NDTV के संवाददाता रविश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट में देखें हिमाचल के इस खूबसूरत शहर पर आई तबाही की सच्ची तस्वीर। जहां नजर गई, वहां महाविनाश ही महाविनाश! मनाली की यह तस्वीर हर किसी का दिल रुला देगी। व्यास नदी के रौद्र रूप और कुदरत के कहर को करीब से देखें। इस आपदा से जुड़े अपडेट्स के लिए वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब करें।