Uttarakhand Cloudburst: हर्षिल में राम तेरी गंगा मैली समेत कई फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है..यही वजह की यहां GMVN का ये रिज़ोर्ट काफ़ी खूबसूरत माना जाता था लेकिन 5 तारीख़ को जब हर्सिल की तेल गाढ़ ने तबाही मचाई तो इस रिजार्ट के कई कमरे बह गए और एक इमारत झुक गई है देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.