30 साल पहले की तबाही फिर लौट आई है! मनाली के लोगों की आंखों में आज भी वही डर, वही दर्द है जो उन्होंने 3 दशक पहले झेला था। 'सब बर्बाद हो गया था…' — ये शब्द आज फिर गूंज रहे हैं मनाली की वादियों में. NDTV के संवाददाता रविश रंजन शुक्ला ग्राउंड ज़ीरो से दिखा रहे हैं मनाली का वो चेहरा जो किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है — लेकिन ये सच्चाई है। व्यास नदी का रौद्र रूप, उजड़े हुए घर, टूटी सड़कें और कांपते लोग — देखिए NDTV की exclusive ground report।