21वीं सदी की नई शिक्षा नीति आई है. 21वीं सदी के बीसवें साल में. सबसे पहले 1968 में शिक्षा नीति बनी थी. फिर 1986 में इसे बनाया गया और 1992 में संशोधित किया गया.कहा जा रहा है कि नई शिक्षा नीति 34 साल बाद आई है. हालांकि साल 2000 और 2005 में NCERT ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम को बदला था. 2009 में राष्ट्रीय मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा कानून पास किया गया था. 2017 में यूजीसी ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस नियमन जारी किया था.