न्यूज चैनलों की दुनिया में नंबर वन बनने का फर्जीवाड़ा सिर्फ टीआरपी में छेड़छाड़ तक सीमित नहीं है. अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत से ही ये फर्जीवाड़ा सामने नहीं आता है. ये फर्जीवाड़ा सामने से भी किया जाता है. जब करोड़ों दर्शकों के सामने फर्जी मुद्दे गढ़े जाते हैं. देखने वालों का दिमाग काम न करें इसके लिए एंकर दर्शकों को जोश में लाता है. इस तरह के मुद्दे सामने लाए जाते है जो आपके भीतर के पूर्वाग्रहों से मिलते हैं. जैसी सोच वैसी खबर. पूर्वाग्रह क्या है? बहुतों के लिए आसानी से समझ में आने वाला शब्द है. लेकिन बहुत लोग इससे अंजान भी हैं.