बिहार में टीईटी पास अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को इन अभ्यर्थियों पर पटना प्रशासन ने लाठी चार्ज करवाया था और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल से हटा दिया था. जिसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन लोगों से मुलाकात की थी और डीएम सहित कई अधिकारियों से बात कर उन्हें आंदोलन करने के लिए जगह उपलब्ध करवाया.